हरिद्वार। हरिद्वार में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के समापन अवसर पर जिला जज प्रशांत जोशी और जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। उन्होंने हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने की जरूरत बताई।
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 14 मई को बीएसएम कॉलेज, रुड़की में निबंध, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। वहीं, 19 मई को हरिद्वार के चारों विकासखंडों (भगवानपुर, लक्सर, नारसन और रुड़की) के स्कूलों द्वारा रैली निकाली गई। हरिद्वार नगर के सात स्कूलों ने इसमें भाग लिया।
समापन अवसर पर पेंटागन मॉल से हेलमेट रैली की शुरुआत की गई, जो पूरे हरिद्वार शहर में भ्रमण करती हुई भगत सिंह चौक पर संपन्न हुई। रैली में एनएचआईएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के वाहन शामिल रहे।
इस मौके पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एएसपी जितेंद्र चौधरी, एआरटीओ नेहा झा, निखिल शर्मा, केसी पलरिया, एसीएमओ डॉ. ए.के. सिंह, एडवोकेट, पीएलवी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।