पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पैरों में लगी गोली, सिडकुल में देर रात की थी फायरिंग

हरिद्वार। कल देर शाम हुई सिडकुल क्षेत्र में फैक्ट्ररी के अंदर घुसकर फायरिंग करने वाले बदमाशों की खोजबीन में आज सुबह पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी।

बृहस्पतिवार देर शाम शिवालिक नगर में राहुल, धनुष, मोहित, विकास अंबरीश व कुलदीप बिश्नोई, आयुष तोमर एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर राहुल और उसके दोस्त वहां से चले गए, लेकिन बागपत निवासी आयुष तोमर और कुलदीप विश्नोई ने उनका पीछा करते हुए एकम्स कम्पनी के बाहर उन पर तमंचे से फायरिंग कर डाली। जिससे कम्पनी में अफरा तफरी मच गई थी। गोली लगने पर राहुल और उसके दोस्त कंपनी के अंदर भागे, लेकिन हमलावरों ने वहां भी दोबारा फायरिंग की, जिससे कंपनी के कर्मचारी भी घायल हो गए। सभी घायलों को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बदमाशों की खोजबीन में जुटी पुलिस आज सुबह करीब साढ़े सात बजे हर्बल चैक पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बुलेट पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जिनको रोकने पर वह चिन्मय कॉलेज की तरफ भागने लगे। भागते समय कच्चे रास्ते पर उनकी बाइक फिसल गई। गिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी। किन्तु तीसरा युवक झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से तमंचे, करातूस बरामद हुए हैं। आयुष तोमर का बागपत में आपराधिक इतिहास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *