हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सोमवार देर शाम नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहसिन पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम सराय और समीर पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला पावधौई, ज्वालापुर के रूप में हुई है।
पुलिस की तलाशी में मोहसिन के पास से 7.4 ग्राम और समीर से 6.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कुल 14.2 ग्राम स्मैक जब्त की गई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर बाइक भी कब्जे में ले ली गई। दोनों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजार उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल तथा एएनटीएफ टीम से हेड कांस्टेबल राजवर्धन और कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।