काशीपुर। उमा एंटरटेनमेंट एवं एडवरटाइजिंग संस्था की ओर से रविवार को होटल हयात रीजेंसी में एक विशेष कार्यक्रम ‘मंथन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार एवं यूजीसी सदस्य श्री मनु गौर ने की।
कार्यक्रम के दौरान जसपुर स्थित स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रबंध निदेशक प्रदीप चौधरी और नर्सिंग प्रिंसिपल विजय कुमार चतुर्वेदी को नर्सिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मंत्रियों और अधिकारियों ने संस्थान की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को केवल तकनीक से नहीं, बल्कि समर्पित नर्सिंग स्टाफ की मेहनत से मजबूती मिलती है। ‘मंथन’ का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों को पहचान दिलाना था, बल्कि उन व्यक्तियों को मंच प्रदान करना भी रहा, जिन्होंने उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा छात्रों के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रयासों की भी प्रशंसा की गई और संस्था को विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।