देहरादून। उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सिंचाई विभाग को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर चर्चा करेंगे।
चंपावत के बनबसा में हुई बैठक में महाराज ने यूपी सिंचाई मंत्री से बात कर भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल की समय सीमा बढ़ाने और विशेष परिस्थितियों में आवागमन पर लगी पाबंदी हटाने का अनुरोध किया। साथ ही टनकपुर स्थित एनएचपीसी पुल भारी वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से टनकपुर की ड्राई डॉग रोड शीघ्र शुरू करने को कहा और नानक सागर में नौकायन के लिए जेटी निर्माण की अनुमति देने के निर्देश दिए। शारदा बैराज पर पोंटून पुल की संभावनाएं भी जांचने को कहा। बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।