उपेंद्र शर्मा और कृष्ण कुमार समथकों सहित भाजपा में शामिल

हरिद्वार। आज रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में ज्वालापुर के पांडेवाला में स्थित एक निजी बैंकट हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान पूर्व में शिवालिकनगर नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़े उपेंद्र शर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने समर्थकों के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था प्रकट करते हुए भाजपा ज्वाइन की।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने भाजपा का पटका पहनाकर सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बदलकर रख दिया है। गरीबों को निःशुल्क राशन, आवास, घर-घर पेयजल योजना की आपूर्ति, किसानों को सम्मान निधि जैसी सैकड़ो कल्याणकारी योजनाऐं समाज के हर वर्ग के लिए चलाई जा रही हैं तथा धरातल तक उनका ठीक से क्रियान्वयन भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देशवासी गौरव का अनुभव करते हैं। जहां एक और जम्मू कश्मीर में धारा 370 जैसा कलंक हटाया गया है, वहीं 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।

रानीपुर विधानसभा चुनाव संयोजक विधायक आदेश चैहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंच रहा है। आम जनमानस भी मानता है कि देश की लगातार प्रगति के लिए भाजपा का भारी बहुमत से सरकार में आना अति आवश्यक है। पूरी दुनिया में जहां एक और देश का मान सम्मान बढा है, वहीं वैश्विक स्तर के मामलों में पूरी दुनिया ने भारत के कुशल नेतृत्व को स्वीकार भी किया है। हरिद्वार के इस आम चुनाव में विपक्ष की मुद्दा विहीन राजनीति के कारण भाजपा की बडी जीत तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *