हरिद्वार – खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम सभागार में पहली यूथ अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में 27 राज्यों की बालक और 26 राज्यों की बालिका टीमों ने भाग लिया।
रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से खेल भूमि के रूप में उभर रहा है और भारत को खेलों में सुपर पावर बनाने में राज्य की अहम भूमिका होगी। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ खेलने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खो-खो वर्ल्ड कप जैसे परंपरागत खेलों को भी बढ़ावा मिल रहा है और भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी की तैयारी कर रहा है।
कार्यक्रम में हरियाणा के मंत्री कृष्णलाल पवार, जूना अखाड़ा के स्वामी भले गिरी, भारतीय कबड्डी संघ और उत्तराखंड कबड्डी संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।