देहरादून में पहली बार होगा उत्तरायणी कौतिक मेला, तैयारियों को लेकर हुई प्रथम बैठक

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार उत्तरायणी कौतिक मेला आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर रविवार को 21 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:45 बजे उत्तरायणी कौतिक महोत्सव देहरादून की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदियों से चली आ रही उत्तरायणी की लोक परंपरा, कला और संस्कृति को व्यापक पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह महोत्सव देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का आयोजन प्राची जनकल्याण समिति के बैनर तले किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष आदरणीय बलदेव चंद भट्ट ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। बैठक में विद्यासागर, कुंदन चौहान, लोक गायक गणेश दत्त कांडपाल, विजय खड्का, विमल पांडे, लोक गायिका लीला पायल, हंसा धामी, गंगा गिरी गोस्वामी, दिनेश पुनेठा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेले को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों के गठन पर भी सहमति बनी। इनमें आयोजन समिति, स्टॉल समिति, विज्ञापन समिति, सांस्कृतिक समिति, स्मारिका समिति, खानपान समिति, अतिथि सम्मान समिति सहित अन्य आवश्यक समितियां शामिल हैं। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने आज से ही पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *