हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को विभिन्न विकासखण्डों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भगवानपुर में एथलेटिक्स, खानपुर में क्रॉस कंट्री और बहादराबाद में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिताएँ हुईं।
प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद सोनू कुमार तथा प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार पुण्डीर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर खेल प्रशिक्षक समीर, धीरज सहित युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।