पन्द्रह अप्रैल से शुरू हो जाएगा ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन

काशीपुर। शहर में आरओबी (ओवर ब्रिज) निर्माण के कारण पिछले 6 सालों से यातायात का दंश झेल रहे काशीपुर वासियों के लिए क्षेत्र के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अच्छी खबर सुनाई है, उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू हो जाएगा।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा काशीपुर के रुके हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने जाने हेतु शासन एवं मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क रखते हुए मुख्यतः जहां काशीपुर में बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से निर्माणाधीन आरओबी के कार्य में तेजी लाई गई , वहीं द्रोणासागर नहर पर टू लेन बाईपास रोड, शहर के लक्ष्मीपुर माईनर नाले का नवनिर्माण एवं शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाए जाने हेतु मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण आदि महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति दिलाए जाने में सफलता प्राप्त की है।


काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि काशीपुर-बाजपुर रोड पर आरओबी की स्वीकृति पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यकाल में हुई थी। वर्ष 2017 में कार्यदायी कंपनी मै. दीपक बिल्डर्स लुधियाना के नाम टेण्डर 37.70 करोड़ में फाइनल हुआ था। लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, हल्द्वानी के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। दीपक बिल्डर्स के द्वारा इस कार्य को दो वर्ष में पूरा किया जाना था लेकिन इस कार्य को पूरा होने में छह वर्ष का समय लग चुका है। हालांकि, कोरोना काल के कारण इस कार्य में लंबा व्यवधान रहा, जिसके लिए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि इस देरी के लिए उन्हें काफी दुख भी है। लेकिन अब यह कार्य पूरा होने को है। इस बीच लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और आचार संहिता के कारण किसी भी मन्त्री/राजनेता के द्वारा अभी इसका लोकार्पण नहीं हो सकता है लेकिन जनता की सुविधा को देखते हुए आगामी 15 अप्रैल को सायं 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के द्वारा इस आरओबी को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। चीमा ने बताया कि काशीपुर की जटिल यातायात समस्या एवं मुख्य शहर में भारी वाहनों की एन्ट्री होने से लगने वाले जाम को देखते हुए वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री के द्वारा रामनगर रोड से बाजपुर रोड तक द्रोणासागर नहर के उपर लम्बाई 3.94 किमी., 2 लेन बाईपास का निर्माण कराए जाने की घोषणा के प्रति उनके द्वारा मु. 24-86 करोड़ रुपये की स्वीकृत कराई गई है और इस मार्ग का निर्माण सिंचाई विभाग के द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। इस कार्य को सम्पन्न कराए जाने की अवधि दो वर्ष है। इस मार्ग के बनने से काशीपुर शहर में भारी वाहनों का आवागमन काफी कम हो जाएगा। काशीपुर शहर के अन्दर लक्ष्मीपुर माईनर नहर जो काफी लम्बे समय से जीर्णशीर्ण हालत में थी, जिसके कारण बरसात में पूरा शहर जलमग्न हो जाता था और व्यापारियों एवं नगरवासियों को भारी क्षति होती थी। इसके नवनिर्माण के प्रति मु. 26.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति कराई गई है और इस नहर का निर्माण भी सिंचाई विभाग के द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। इस कार्य को सम्पन्न कराए जाने की अवधि दो वर्ष है। इस नहर के बनने से काशीपुर शहर के अन्दर की जलभराव की समस्या के प्रति लोगों को भारी राहत मिलेगी। वहीं काशीपुर शहर में पार्किंग न होने के कारण बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या के निराकरण हेतु पुरानी जेल परिसर में एक मल्टीस्टोरी भव्य पार्किंग के निर्माण हेतु मु. 18.00 करोड़ रुपये की स्वीकृति कराई गई है। इसमें 219 कारों की पार्किंग की क्षमता होगी। इस पार्किंग का निर्माण ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है जो एक वर्ष की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पार्किंग के भूतल में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय होगा, जबकि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तल पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। इस पार्किंग के बनने से काशीपुर शहर के लोगों को निश्चित तौर पर बहुत बड़ी राहत मिलेगी। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने यह भी बताया कि मौजूदा रोडवेज बस अड्डे का स्थानान्तरण बाजपुर रोड पर कचनाल गोसाई में किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जहां चार एकड़ भूमि सिडकुल से परिवहन विभाग के नाम राजस्व अभिलेखों में स्थानान्तरित होनी है। परिवहन विभाग द्वारा सिडकुल को जमीन की कीमत मु. 11.65 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। चीमा ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के धरातल पर आने से काशीपुर के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *