हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने विवेक विहार में हुई चोरी के शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को कृष्ण गोपाल निवासी आवास विकास कॉलोनी, विवेक विहार रानीपुर मोड़ ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देेेकर बताया कि उनके घर से सोने की चेन, झुमके, टॉप्स, एक चांदी की अंगूठी और 7000 रुपये नकद चोरी हो गए हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात रेगुलेटर पुल नहर पटरी घाट के पास दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने की चेन, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, चांदी की अंगूठी व 500 नकद रुपये मिले। आरोपियों की पहचान गौरव वटी और देवेंद्र सिंह निवासी जिला सावा, जम्मू-कश्मीर के रुप में हुई । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भांग, स्मैक और शराब के नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं। इस दौरान पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी, कॉन्स्टेबल कृष्णा रावत और अरुण कोटनाला शामिल रहे।