बदहाली से मुक्त करवाकर वार्ड नंबर 15 को आदर्श वार्ड बनाऊंगा: विजय प्रताप

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 15 से चुनाव लड़ रहे पार्षद पद के प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वह वार्ड को बदहाल अवस्था से मुक्त करवा कर आदर्श वार्ड बनाने के लिए काम करेंगे। 

 दमदार प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 15 से चुनाव लड़ रहे विजय प्रताप सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद हमारे संवाददाता आर.पी.उदास से एक मुलाकात में बताया कि वार्ड में लंबे समय से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं जिसके कारण वार्ड वासी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे सबसे पहले इन्हीं मूलभूत समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा तथा वार्ड के पार्कों का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है की वार्ड के लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं तो उन्हें झूठे आश्वासन देकर टरकाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह सामान्य व्यक्ति हैं और हमेशा लोगों के सुख-दुख में काम आते हैं चुनाव जीतने के बाद वह लोगों को चक्कर लगवाने के बजाय स्वयं वार्ड में घूमकर लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि बहुत लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं और विधवा व बुजुर्ग लोग पेंशन के लिए धक्के खा रहे हैं, चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं का भी प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड के ज्यादातर युवाओं बुजुर्गों और माता बहनों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह भारी मतों से विजई होंगे। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उनके साथ शशांक वर्मा, प्रकाश राणा, प्रदीप कुमार पंकज, कन्हैयालाल गुप्ता, लोहनी जी, रिक्की पाठक, दीपक बिष्ट, अंकुर चौहान, मनोज जोशी, अभिषेक और संजीव कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *