हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मंगलवार को हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड की ओर से किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण चौधरी, राजेश नौटियाल, झबरेड़ा विधानसभा प्रत्याशी राजपाल सिंह व प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर समाज के लोगों का माल्यार्पण और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि यह समाज संघर्षशील है और इतिहास में महाराणा प्रताप के साथ लड़ चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार इस समाज को योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ग और समाज की चिंता करते हैं। भाजपा ही पहला राजनीतिक दल है जिसने विमुक्त घुमंतू समाज के उत्थान की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस समुदाय को जमीन, रोजगार और आवास की सुविधा देकर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
सम्मेलन का संचालन प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सिंहानिया ने किया। इस दौरान घुमंतू समाज की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन भी पूर्व मंत्री यतिश्वरानंद को सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुनेश पाल, भरतलाल उत्तराखंडी, डॉ. प्रदीप चौधरी, अनुज सैनी, चंद्रभान पाल, कमलेश भट्ट, राजबीर कश्यप, पवनदीप कुमार, बैजराम रावत, अनिल बेदी, प्रदीप वर्मा, ओजस्वी वर्मा, लोकेश पाल, आशीष चौधरी, तिलकराम, सुधीर सहित टिहरी गढ़वाल, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व रुड़की से बड़ी संख्या में विमुक्त घुमंतू समाज के लोग और ओबीसी मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे।