हरिद्वार। जिले के अंतर्जनपदीय तथा अंतराज्य सीमाओं पर बनाये गये चेकोस्टों का स्टेट एक्सपेंडिचर नोडल मनमोहन मैनाली ने स्थलीय निरीक्षण किया। बताया कि मतदान का समय बहुत ही महत्वपूर्ण है। टीमें चेक पोस्ट तभी छोड़ें जब दूसरी पहुंचे। मदिरा की दुकानों और चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात टीमों को बताया कि मतदान का समय बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टीमें 24 घंटे तैनात रहें, और पहली टीम चेक पोस्ट तभी छोड़े, जब दूसरी टीम पहुंचे। उन्होंने पुलिस, आबकारी, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमों को आपसी तालमेल से कार्य करने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान समय से करने के आदेश दिए। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग गहनता से की जाए, तथा शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जाए। प्रलोभन एवम धनबल के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा नही आनी चाहिए, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उन्होंने आबकारी कंट्रोल रूम में जाकर आधुनिक तकनीकी के साथ स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मदिरा की दुकानों और चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने उस क्षेत्र में तैनात टीमों को दूरभाष से सीसीटीवी के सामने बुलाकर निर्देश किया, इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी और अन्य निर्वाचन से जुड़े क्षेत्रों का स्थानीय निरीक्षण किया, और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।