हरिद्वार। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विगत 21 जुलाई को ज्वालापुर निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा प्रकाश केशव पुत्र केशव, निवासी जर्स कंट्री, ज्वालापुर हरिद्वार के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
आरोपी मूल रूप से बिहार के जिला शिवान, सीता बदरियर निकट सब्जी मंडी का निवासी है। घटना के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और अपना मोबाइल भी बंद कर रखा था। पुलिस टीम ने लगातार दबिश और मुखबिरों की सहायता से आरोपी का पता लगाया।
बृहस्पतिवार को थाना सिडकुल क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल प्रवीण नेगी शामिल रहे।