हरिद्वार। लगातार हुई भारी बारिश और रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुई तेज़ बौछारों ने शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत दी, लेकिन जलभराव की समस्या ने परेशान कर दिया।
खड़खड़ी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के चलते **हक्सर सिंह चौक और समीप स्थित रेलवे फाटक के नीचे भरे पानी** ने वाहन चालकों और राहगीरों को मुश्किल में डाल दिया। यहां तक कि कई दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा पानी में बंद हो गए।
भारी बारिश का असर **होल, टोक्योपुरी और आसपास के क्षेत्रों** में भी दिखाई दिया, जहां लोगों को पुराने जनपथ मोड़ से होकर निकलते समय लंबा जलभराव झेलना पड़ा।
हक्सर सिंह चौक के अलावा **बलदेव गिरि मंदिर मार्ग और रेलवे फाटक के नीचे जमा पानी** के कारण भी वाहनों को रुक-रुक कर गुजरना पड़ा।
उत्तरी हरिद्वार, टोक्योपुरी और कनखल क्षेत्र के कई हिस्सों में भी जलभराव के चलते स्थानीय लोग परेशान रहे।