कार्यालय के उद्घाटन के साथ विमला देवी ने भी चुनावी बिगुल फूंका 

काशीपुर। वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी विमला देवी ने भी आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है,उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा है कि वार्ड का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।

 

 वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही विमला देवी के चुनाव कार्यालय का आज काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीमती विमला देवी और उनके पति समाज सेवी धर्मपाल सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से वार्ड में विकास कार्य ठप पड़े हैं और लोग अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद कई वक्ताओं ने कहा कि धर्मपाल सिंह समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि चुनाव जीतने के बाद वे वार्ड का विकास करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे, संजय चौधरी एडवोकेट, अनिल सहरावत एडवोकेट, पूर्व प्रधान रमेश सिंह, मटरू लाल ,सुखलेश आजाद, प्रेम सिंह, कुलमीत सिंह, बलजीत सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *