हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में संचालित समृद्धि ग्रोथ सेंटर और सरस विपणन केंद्र, जमालपुर कला की प्रगति को लेकर जिला मुख्यालय विकास भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रों की भौतिक प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह विचार किया गया कि यदि नियमानुसार संभव हुआ, तो ग्रोथ सेंटर परिसर में महिलाओं द्वारा संचालित फूड कोर्ट खोला जाएगा। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। इसके लिए सीएलएफ (कम्युनिटी लेवल फेडरेशन) की सभी महिलाओं को आमंत्रित कर उन्हें इस अवसर से जोड़ने की योजना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) को निर्देशित किया कि बाजार रणनीति को प्रभावी बनाने के लिए शाम के समय ग्राहकों की संख्या की जानकारी एकत्रित कर मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। इससे विपणन रणनीतियों को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।
समीक्षा बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहायक प्रबंधक, एनआरएलएम से डीटीई और बहादराबाद ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह बैठक महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ाने और ग्रोथ सेंटरों की दक्षता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।