क्षेत्र की बदहाल अवस्था में सुधार करना चाहते हैं युवा प्रत्याशी जुनैद 

काशीपुर। काशीपुर विकास खंड के ग्राम शिवलालपुर अमर झंडा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनावी समर में उतरे युवा प्रत्याशी जुनेद सैफी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की बदहाल अवस्था में सुधार कर चौतरफा विकास करना चाहते हैं, उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी जाहिर की है कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण लोगों को बुनियादी जरूरत के लिए भी धक्के खाने पड़ रहे हैं। 

 

 ग्राम सभा शिवलालपुर अमरझंडा निवासी समाजसेवी अनीस अहमद के सुपुत्र जुनेद सैफी नई सोच के युवा प्रत्याशी हैं, वह शिवलालपुर अमर झंडा की क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में जुनेद सैफी ने कहा कि विकास के मामले में उनका क्षेत्र काफी पिछड़ गया है। यहां के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण ग्रामीण सड़क, बिजली, पानी और नाली खड़ंजो जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। एक सवाल के जवाब में जुनैद सैफी ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र का चौतरफा विकास करने का प्रयास करेंगे। सड़क,बिजली, पानी के साथ ही राशन कार्ड और वृद्ध, विधवा पेंशन जैसी समस्याओं से लोगों को मुक्ति दिलाएंगे। गांव के बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा महिला उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे। जुनेद सैफी ने इस बात पर काफी नाराजगी की जाहिर की की अब तक के जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय ग्रामीणों से तमाम वायदे किए परंतु चुनाव जीतने के बाद उन्हें कुछ याद नहीं रहा। यही कारण है कि आज गांव की सड़कों की ऐसी दुर्दशा है कि बरसात के दिनों में चलना भी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं समस्याओं से मुक्ति के लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से चुनाव में सहयोग करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *