काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर टीम ने पक्की सड़क, कश्यप चौक के पास ग्राम जैतपुर निवासी मोनू सिंह पुत्र गुरमुख सिंह के मकान में छापा मारा। तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक की केन में कुल 21 बड़े-छोटे पैमाने पर लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से आरोपी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पानू सिंह बिष्ट, एसआई लक्ष्मण नौरंगी, कांस्टेबल वीरेंद्र बिष्ट, सुनिल कुमार आदि शामिल रहे।