भाजपा के छूट भैया नेता चला रहे हैं स्पा सेंटरो के आड़ में देह व्यापार का कारोबार

रुद्रपुर । मसाज के नाम पर शहरों में जगह जगह खुल रहे स्पा सेंटर की यूं तो हकीकत किसी से छिपी नहीं आम आदमी से लेकर कानून के रखवालों तक को पता है। स्पा सेंटरों पर मासज के नाम देह व्यापार हो रहा है। जहां हर तबके का व्यक्ति आकर डुबकी लगा रहा।

 

स्पा सेंटरों आपको किसका साथ चाहिए उसकी लिस्ट भी तैयार हैं, मतलब जैसी शानदार सुविधा वैसे ही दाम चुकाने होंगे शहर के नैनीताल रोड स्थित ओमेक्स निवासी एक छूट भैया भाजपा नेता विकास चावला के स्पा सेंटर की पिछले दिनों आती खबर कुछ दिनों बाद अब फिर चर्चा में है। छूट भैया भाजपा नेता विकास चावला के ही स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मी से पूरी जानकारी कुछ वीडियो बनाकर नोबल मीडिया पर वायरल कर दी है। बताया जाता हे कि छूट भैया भाजपा नेता विकास चावला के सितारगंज में संचालित स्पा सेंटर पर पुलिस के छापे में इसका भांडाफोड हो चुका है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया था इस छूट भैया भाजपा नेता का रुद्रपुर के साथ कि किच्छा में महेंद्र राईस मिल के पास,ऋषिकेश में भी स्पा सेंटर है, जहां देह व्यापार को अंजाम दिया जाता है। बताया जाता है कि छूट भैया भाजपा नेता दूसरे राज्यों की शराब का भी करोबार करता उसके कर्मी घर बैठे शराब सप्लाई करते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *