शिवलोक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खेली गयी फूलो की होली

हरिद्वार। शिवलोक वेलफेयर सोसाइटी, शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा होली मिलान समारोह का कार्यक्रम बहुत ही धूम शाम से मनाया गया। जिसमे हरिद्वार – एस.डी. एम. (एस एल ओ) बृजेश तिवारी जी अपने परिवार के साथ और डिप्टी एस.पी. ट्रैफिक – राकेश रावत जी अपने परिवार के साथ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रतुत कर वहाँ पर उपस्तिथ सभी लोगो का मन मोह लिया। शिवलोक वेलफेयर सोसाइटी, शिवलोक कॉलोनी द्वारा हर वर्ष होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है और हर वर्ष शिवलोक कमेटी के द्वारा कुछ नया ही रंग देखने को मिलता है।

राधा कृष्णा जी के नृत्य के साथ ही फूलो की होली खेली गयी जिसमे शिवलोक कॉलोनी के सभी जनवासियो ने राधा कृष्णा जी के साथ नृत्य कर भरपूर आनंद उठाया और अपनी उपस्तिथि का एहसास कराया।

इसी के साथ शिवलोक कॉलोनी जनवासियो के लिये सबसे हर्ष का बात यह रही कि डिप्टी ट्रैफिक एस.पी. रावत द्वारा बार कोड स्टीकर का विमोचन किया गया जिसके तहत शिवलोक की हर गाडियो पर एक बार कोड का स्टीकर लगाया जायेगा जिससे बाहर से आने वाली संसयमय गाडियो की पहचान की जा सके। और शिवलोक में रह रहे सभी हर बच्चे, माँ, बहने व सभी जनवासियो की सुरक्षा बनी रह सके।

शिवलोक वेलफेयर सोसाइटी के जिन महारथियों ने अपनी कड़ी मेहनत से शिवलोक की जनता को एक जगह एकत्रित करने का जो सराहनीय कार्य किया है उनमे सरंक्षक के तौर पर राकेश उपाध्याय जी, डॉ जीतेन्द्र चंदेला जी, श्री अदेश त्यागी जी, प्रोफेसर संजय माहेश्वरी जी, डॉ के. स्वरुप जी, राकेश अनेजा जी, अनिरुद्ध शर्मा जी, कमल लखानी जी विराजमान है। इसी के साथ अध्यक्ष पद पर दुर्गेश खन्ना जी और सचिव पद पर मुनीश गर्ग जी विराजमान है। और साथ ही साथ शिव कुमार ग्रोवर जी, संजय सोनकर जी, राजेश आरोही जी, राजीव शर्मा जी, मनीष लखानी जी, आशीष चौहान जी, प्रदीप कुमार जी, नीरज कुमार जी, अमित बजाज जी, मेहर हरिया जी, एवं एन. के.पंवार जी महतवपूर्ण भूमिका निभाकर जो सराहनीय कार्य किया है वो कबिले तारीफ है।

शिवलोक वेलफेयर सोसाइटी में महिला विंग में राखी ग्रोवर जी, नंदनी कुमा जी, शेलजा शर्मा जी, इंदु लखानी जी, तारा जी, नीता कपूर जी, तनु चोपड़ा जी शालू अरोडा जी, तरुणा चौधरी जी, प्रीति लखानी जी, अंजलि चौहान जी, उर्मिला आरोही जी विराजमान है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *