रिपोर्ट। प्रमोद कुमार
रुद्रपुर। चोरी की चोरी और सीना जोरी जी हा रुद्रपुर शहर के काशीपुर रोड पर मौजूद जैन ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक कांग्रेसी नेता पुष्कर राज जैन का हे यह हाल बुधवार को उन्होंने कालेज में हो रहे हंगामे की रिपोर्टिंग करने गये सिख संगत न्यूज़ चैनल के प्रतिनिधि हरविन्द सिंह खालसा पर हंमला कर कैमरा तोड़ने की कोशिश की पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में होना बताई जा रही है, बताते की स्कूल में शिक्षिका का तय वेतन देने में स्कूल प्रबंधन आनाकानी कर रहा था, जिस पर शिक्षका ने पुलिस से भी शिकायत की थी।
बुधवार को शिक्षक अपने परिजनों के साथ स्कूल गयी तो पुलिस भी मौके पर पंहुचा गयी इधर सूचना पर सिख संगत न्यूज़ चैनल के हरविंदर सिंह खालसा भी मौके पर पहुंच गये हरविंदर स्कूल के बाहर शिक्षिका का पक्ष ले रहे थे,कि तभी स्कूल में हंगामा होने लगा हरविंदर ने हंगामा होते देख अपना कैमरा अन्दर घुमाया तो स्कूल प्रबंधक भड़क गये,वह भागते हुए रिपोर्टर के पास पहुंचे और कैमरे को नीचे गिरा दिया उन्होंने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रिपोर्टर को बहुमुशि्कल बचाया पीड़ित रिपोर्टर हरविंदर सिंह खालसा ने बताया कि शिक्षका के हो रहे शोषण की ख़बर पर मौके पर पहुंचे थे,कबरेज के साथ स्कूल प्रबंधक ने उसके साथ बदसलूकी की है, बाद में उन्होंने घटना के खेद भी जताया है।।